अमरावती

ठाकरे सरकार के खिलाफ अर्धनग्न आंदोलन

किसानों के साथ धोखाधडी किये जाने का आरोप

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – महाविकास आघाडी सरकार ने किसानों की लूट करते हुए बीमा कंपनियों को मालामाल किया है. महाविकास आघाडी सरकार के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा की ओर से आज जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अर्धनग्न आंदोलन किया गया. वहीं किसानों के विविध मांगों को लेकर जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि राज्य में महाविकास आघाडी सरकार किसानों की लूट कर रही है और बीमा कंपनियों को मालामाल बना रही है. खरीफ 2019 में देवेंद्र फडणवीस सरकार ने फसल बीमा कंपनियों के साथ समझौता किया था. इस दौरान 85 लाख किसानों को 5795 करोड रुपयों का लाभ मिला था, लेकिन 2020 में खरीफ में उध्दव ठाकरे सरकार ने बीमा नियमों में बदलाव किये. जिसके बाद केवल 743 करोड रुपए फसल बीमा नुकसान मुआवजे के तौर पर किसानों को दिया गया है. वहीं बीमा कंपनियों को 4234 करोड रुपयों का मुनाफा मिला है. ठाकरे सरकार ने किसानों के साथ धोखाधडी की है. भाजपा किसान मोर्चा ने अपनी मुख्य मांगे भी रखी. जिसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा अंतर्गत 90 फीसदी जोखीम स्तर स्वीकारा जाए, मुख्य उत्पादन निकालते समय 7 वर्षों में मिलने वाले बेहतर 5 उत्पादनों का औसत निकाला जाता है. जिससे मुख्य उत्पादन कम होता है. इसलिए उत्पादन का ही निकष रखा जाए, आपदा के दौरान बुआई, बीमे के लिए सूचना देने की अवधि 10 दी की जाए, मौसम पर आधारित फल बीमा योजना के सभी बदले गए निकषों को रद्द किया जाए, इस वर्ष किसानों को पुराने निकषों के तहत ही बीमें की भरपाई दी जाए आदि मांगे की गई. निवेदन सौंपते समय शेखर भातकुले, नरेश बर्वे, सुधीर बेलसरे, अभिजित लांडे, विठ्ठल गोले, जितेश भुजबल, मनीष चुटके मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button