अमरावती

मनपा के ठेका कर्मियों को दिया जा रहा आधा वेतन

ठेका कर्मचारी व कामगार संघ ने आयुक्त पवार को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.20 – मनपा में ठेका नियुक्त कर्मचारियों से पूर्ण कालिक कर्मचारी की तरह काम करवाया जाता है. लेकिन उन्हें आधा वेतन ही दिया जाता है. जो की पूरी तरह से नियमबाह्य है. ऐसे में ठेका नियुक्त कर्मचारियों को पूरे समय की काम के एवज में पूरा वेतन भी अदा किया जाए. इस आशय की मांग का ज्ञापन मनपा ठेका नियुक्त कर्मचारी व कामगार संघ द्बारा मनपा आयुक्त व प्रशासक देविदास पवार को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, आधा वेतन देकर मनपा प्रशासन एक तरह से ठेका नियुक्त कामगारों व कर्मचारियों के साथ आर्थिक शोषण ही कर रहा है और बार-बार निवेदन दिए जाने के बावजूद भी इस ओर मनपा प्रशासन द्बारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जो एक तरह से ठेका नियुक्त कामगारों व कर्मचारियों के साथ अन्याय ही है. ऐसे में मनपा प्रशासन ने तुरंत ही इस ओर ध्यान देना चाहिए. अन्यथा मनपा ठेका नियुक्त कर्मचारी व कामगार संघ द्बारा तीव्र आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन सौंपते समय मनपा ठेका नियुक्त कर्मचारी व कामगार संघ के अध्यक्ष प्रल्हाद कोतवाल सहित अनेकों ठेका नियुक्त कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button