महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का केंद्र पर हल्लाबोल
इंधन, गैस, जीवनावश्यक वस्तूओं के दाम कम करने की मांग
अमरावती/दि.4– देश में बढती महंगाई आम अवाम का जिना मुश्किल कर रही है. लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई परवाह ही नहीं है. ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. ऐसा प्रतिपादन सोमवार को कांग्रेसी नेताओं ने महंगाई के खिलाफ किये आंदोलन मेें किया. जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप आदि के नेतृत्व में इर्विन चौक पर इस हल्लाबोल धरना आंदोलन का आयोजन जिला कांग्रेस द्बारा किया गया.
जब से यूपी व अन्य राज्यों के चुनाव हुए तब से लेकर आज तक महंगाई हर दिन बढी है. आगे भी बढते ही जाएगी. सरकार ने सभी जीवनावश्यक वस्तूओं के दाम बढाकर जनता का तेल निकालने का काम शुरु किया है. जिससे केंद्र सरकार के खिलाफ संतप्त लहर रहने का दावा आंदोलन एड. यशोमति ठाकुर ने किया. केंद्र सरकार के खिलाफ तीव्र नारेबाजी कर महंगाई कम करने की मांग कांग्रेसियों ने की. आंदोलन में सुधाकर भारसाकले, जयवंत देशमुख, मोहन सिंघवी, प्रभाकर धंदर, मुकूंद देशमुख, हरिभाउ मोहोड, दिनेश वानखडे, प्रकाश कालबांडे, प्रशांत भोयर, श्रीकांत झोडपे, प्रविण मनोहर, अरुण दाते, राहुल येवले, डॉ. रमेश बोरा, नरेंद्रसिंह ठाकुर, संजय बेलोकार, सिद्धार्थ बोबडे, मयूर देशमुख, हेमंत येवले, राजेंद्र गोरले, जयदेव गायकवाड, अमोल बोरेकर, विलास बोरेकर, बालासाहब हिंगणीकर, विनोद पवार, प्रमोद दानु, निखिल कोकाटे समेत असंख्य कांग्रेसी शामिल थे.