अमरावती

विभिन्न संगठनों का थाने में हल्लाबोल

जनता की सुरक्षा के लिए मांगे पुख्ते इंतजाम

  • दोषियों पर कार्रवाई की मांग

अमरावती/दि.13 – शहर में त्रिपुरा की घटना को लेकर निकाले गये मोर्चे के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मचाये उत्पात के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने नाराजगी जताई. जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, बजरंग दल, महानगर चेंबर द्वारा सिटी कोतवाली पहुंचकर घटना का निषेध किया. सभी ने असामाजिक तत्वों ने मचाये उत्पाद के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इस समय मनपा के सत्ता पक्ष नेता तुषार भारतीय, पार्षद अजय सारसकर, बलदेव बजाज, प्रणीत सोनी, बादल कुलकर्णी, सतीश करेसिया, शरणपालसिंह अरोरा, अनिल साहू, पप्पु मुणोत, पप्पू गगलानी समेत अनेकों उपस्थित थे. इस प्रतिनिधि मंडल का कहना रहा कि, कुछ असामाजिक तत्व ने समाज में दहशत निर्माण करने का प्रयास किया है. ऐसे में पुलिस को घटना से जुडे सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही जिन व्यापारियों का नुकसान हुआ हैं, उन्हेें भरपाई देने की मांग की गयी. घटना की भाजपा द्वारा सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की गई है.

बजरंग दल ने भी दर्ज करायी शिकायत

वहीं कुछ असामाजिक तत्व द्वारा शहर में मचाये गये उत्पात को लेकर बजरंग दल ने भी सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. बजरंग दल के विभाग संयोजक संतोषसिंह गहरवार ने कहा कि, इस तरह की घटना का हम निषेध व्यक्त करते हैं. इस घटना में पुलिस प्रशासन के खुफिया विभाग के कामकाज को लेकर नाराजगी व्यक्त की. इस समय महानगर प्रमुख दिनेश सिंह, बंटी पारवानी, अनिल साहु, चेतन वाटणकर, राजेश दुबे आदि उपस्थित थे.

राजस्थानी युवा मंडल ने दिया समर्थन

शुक्रवार को हुई घटना के बाद सिटी कोतवाली थाने में विभिन्न व्यापारी एकजूट होकर घटना का निषेध व्यक्त कर रहे थे. जिसमें राजस्थानी युवा मंडल का भी समावेश रहा. मंडल के सदस्य साहिल खंडेलवाल, अमित मंत्री, कुणाल सोनी, अजिंक्य जहांगीरदार, आशीष मूंधडा उपस्थित थे. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की.

Related Articles

Back to top button