अमरावती

चांदी के गहनों पर भी हॉलमार्क लगाया जाये

ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र राज्य की मांग

अमरावती/दि.27– सोने के गहनों की तरह चांदी के गहनों पर भी हॉलमार्क लगाये जाने की मांग महाराष्ट्र राज्य ग्राहक पंचायत द्बारा की गई. ग्राहक दिन के उपलक्ष में भारतीय मानक ब्यूरो द्बारा आयोजित समारोह में ग्राहक पंचायत द्बारा मांग की गई. फिलहाल सोने के आभुषणों पर ही हॉलमार्कींग की जा रही है तथा हॉलमार्क युनिक आयडी भी दी जा रही है. सराफा व्यवसायियों द्बारा हॉलमार्क का विरोध किया जा रहा है. किंतु ग्राहकों में शुद्ध सोना मिल रहा है और उनका विश्वास बढ रहा है. सोने पर हॉलमार्किंग उसकी शुद्धता की पहचान है. ऐसा समारोह के दौरान कहा गया.
इस समय प्रदेश अध्यक्ष श्यामकांत पात्रीकर, विदर्भ संगठक डॉ. कल्पना उपाध्याय, सचिव लीलाधर लोहरे, जनमंच जिलाध्यक्ष राजु जगताप, जिला ग्राहक आयोग की सदस्या चंद्रीका बैस उपस्थित थी. समारोह में श्यामकांत पात्रीकर ने कहा कि, भविष्य में स्मार्ट फोन और इलेक्ट्रीक कुलर से दुर्घटना न हो, इसके लिए बीआईएस प्रमाणक मापदंड लगाने की आवश्यकता है तथा डॉ. कल्पना उपाध्याय ने कुकलेज पानी की शुद्धता की जांच किये जाने की मांग की. ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र राज्य की ओर से निवेदन भी सौंपा गया.

Back to top button