हमालपुरा की रामनवमी शोभायात्रा होगी भव्य
सैकडों कार्यकर्ता स्वयंस्फूर्ति से जुटे

* नये स्वरूप में प्रभु राम की मूर्ति मुख्य आकर्षण
* फाइबर के 16 फीट के बाहुबली हनुमान भी
अमरावती/ दि. 2- श्री रामनवमी उत्सव समिति हमालपुरा ने आगामी 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजे सार्वजनिक हनुमान मंदिर से भव्य दिव्य शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया है. क्षेत्र के सैकडों कार्यकर्ता स्वयंस्फूर्ति से समिति के बैनरतले काम से जुटे हैं. शोभायात्रा भव्य दिव्य रहने का दावा कर समिति ने बताया कि मुख्य आकर्षण प्रभु श्रीराम की नये स्वरूप की मूर्ति होगी. उसी प्रकार विदर्भ में पहली बार 16 फीट के बाहुबली हनुमान भी रहेंगे. इन दोनों प्रतिमाओं का लोकार्पण आगामी 4 अप्रैल की शाम 6 बजे बढे ही उत्साह से व भक्ति से सराबोर वातावरण में किया जायेगा.
* इस प्रकार है शोभायात्रा मार्ग
समिति ने बताया कि शोभायात्रा हमालपुरा से प्रारंभ होकर राजकमल चौक, जयस्तंभ, जवाहर गेट होते हुए गांधी चौक में परिपूर्ण होगी. जिसमें आकर्षक झांकियां रहेगी. शिव परिवार, छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, महाराणा प्रताप, भव्य राम दरबार और सजीव झांकियां होगी.
* बैंड और ढोल पथक
बालाजी रथ, वारकरी दिंडी, महाकाल झांज पथक, ढोल ताशे के साथ ही अनेक पथक भी शोभायात्रा की भव्यता और गरिमा बढायेंगे. पथक में बाबा धुमाल, मां टायगर धुमाल, डफ पार्टी आदि का समावेश हैं.
* महिलाओं हेतु विशेष डीजे
शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं भगवान श्रीराम का गगनभेदी जयकारा लगाते हुए सम्मिलित होगी. अत: महिलाओं के लिए विशेष डीजे का प्रबंध किया गया है. यह जानकारी देते हुए समिति ने सभी राम भक्तोें को शोभायात्रा में सह परिवार आमंत्रण दिया है. समिति ने बताया कि राम जन्मोत्सव में उत्साह, उल्लास, उमंग से सम्मिलित होना हम सभी का कर्तव्य है. उल्लेखनीय है कि समिति के सैकडों युवा आयोजन को सफल सार्थक करने जुटे हैं. उसी प्रकार क्षेत्र के युवा कबड्डी और अन्य खेलों में नाम कमा चुके हैं. अपनी प्रतिभा की छाप छोड चुके हैं.
* एलईडी ग्राफीक शो 5 को
समिति ने विदर्भ में पहली बार एलईडी ग्राफीक शो का आयोजन किया है. यह शो शनिवार 5 अप्रैल को शाम 6 बजे रखा गया है. उसमें भी पधारने का अनुरोध भक्तों से किया गया है.