अमरावतीमहाराष्ट्र

अतिक्रमण पर चला हथौड़ा, सड़के हुई खुली

मनपा का अभियान हुआ तेज

* शहर से अतिक्रमण धारकों को दिया गया अल्टीमेटम
अमरावती/दि.29- शहर में अतिक्रमण की समस्या काफी गंभीर हो गयी है. सड़क के किनारे या जहां भी जगह दिखती है, वहां अतिक्रमण कर लिया जाता है. कुछ लोग पक्के शेड गिराकर अतिक्रमण करते हैं. इन अतिक्रमणों के कारण शहर में कई समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं. अब भी नगर निगम प्रशासन ने एक बार फिर से इन अतिक्रमणकारियों को रडार पर ले लिया है. शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो गया है. अतिक्रमण ध्वस्त होने लगे हैं. कुछ ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है.
नगर निगम की ओर से अतिक्रमण अभियान जारी है और आज 24 अप्रैल 2025 को अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक की मौजूदगी में नगर निगम के तोडू दल ने जेसीपी और पांच ट्रकों के जरिए रुक्मिणी नगर क्षेत्र, साइंसकोर क्षेत्र, शिवटेकड़ी क्षेत्र, बस स्टैंड क्षेत्र में अतिक्रमण शुरू किया. अतिक्रमण की यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक शहर की सड़कें और फुटपाथ साफ नहीं हो जाते. जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा नगर निगम प्रशासन इसे हटा देगा. अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने चेतावनी दी कि कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. इस चेतावनी से अतिक्रमणकारी घबरा गए हैं.
नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने कहा कि शहर के मुख्य बाजार कपड़ा बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और इस संबंध में शहर के अन्य हिस्सों में अतिक्रमण को साफ करने के बाद मुख्य शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इन अतिक्रमणों से नागरिक त्रस्त हैं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर निगम की अतिक्रमण टीम कार्रवाई कर अतिक्रमण हटा रही है. उक्त कार्रवाई में अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, अतिक्रमण दल के प्रमुख योगेश कोल्हे, श्याम चावरे, अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी, पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Back to top button