अमरावतीमुख्य समाचार

53 लाख के ठगी मामले की जांच ईओडब्ल्यू को सौंपे

शिकायतकर्ता व्यवसायी अमर आहुजा की सीपी से मांग

अमरावती/दि.1- बिजीलैंड के गुरुकृपा गारमेंट के मैनेजर ने दुकान मालिक को 53 लाख 68 हजार 663 रुपए से ठगने का मामला सामने आया था. दुकान संचालक व्दारा नांदगांव पेठ थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद अब तक संबंधित पर कोई कार्रवाई न होेने से इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपने की मांग शिकायतकर्ता व्यवसायी अमर आहुजा ने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को सौंपे ज्ञापन में की है.
जानकारी के मुताबिक बिजीलैंड में अमर आहुजा की गुुरुकृपा नामक गारमेंट की दुकान है. अमर आहुजा के पिता बंसीलाल आहुजा बीमार रहने से दुकान के माल की खरीदी-बिक्री और वसूली का काम मैनेजन अनिल पंजवानी ही करता था. दुकान का सारा हिसाब-कीताब अनिल पंजवानी के पास ही रहता था. दुकान संचालक अमर आहुजा का आरोप है कि उसने जब दुकान के हिसाब-कीताब की जांच की तो उसमें 53 लाख 68 हजार 633 रुपए का फर्क दिखाई दिया. मैनेजर अनिल पंजवानी इस बाबत समाधानकारक जवाब नहीं दे पा रहा था. पश्चात लाखों की जालसाजी होने से अमर आहुजा ने 18 जुलाई को नांदगांव पेठ थाने में अनिल पंजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 408, 420 के तहत अनिल पंजवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस के मुताबिक शुरुआत में जालसाज अनिल पंजवानी फरार बताया गया था. गत शनिवार को इस आरोपी को क्राइम ब्रांच के दल ने अपने कब्जे में लिया और नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले किया. लेकिन 2 घंटे थाने में बैठाने के बाद उसे छोड दिया गया. सोमवार 31 जुलाई को भी पुलिस स्टेशन बुलाकर उसे वापस भेज दिया गया. इस जालसाजी के मामले में संबंधित पर अब तक कोई कार्रवाई न होने से अमर आहुजा ने मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपने की मांग सोमवार को पुलिस उपायुक्त सागर पाटील से मिलकर की थी. पश्चात आज दोपहर में अमर आहुजा ने पुलिस आयुक्त से भी भेंट की. तब पुलिस आयुक्त ने आर्थिक अपराध शाखा के निरीक्षक शिवाजीराव बचाटे से भी इस संबंध में चर्चा की. नांदगांव पेठ में दर्ज इस प्रकरण की जांच अब आर्थिक अपराध शाखा की तरफ आने की संभावना जताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button