अमरावती

कडबी बाजार में हैंडपंप का शुभारंभ

राकां अल्पसंख्याक सेल के वहिद खान के प्रयास सफल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – कडबी बाजार परिसर में जलकिल्लत को देखते हुए दो हैंडपंप लगवाने की मांग विधायक सुलभा खोडके से की गई थी. जिसमें इस आशय का निवेदन राष्ट्रवादी कांगे्रस अल्पसंख्याक सेल के वहिद खान ने विधायक सुलभा खोडके को सौंपा था. जिसमें तत्काल विधायक सुलभा खोडके ने निवेदन की दखल लेते हुए मनपा को हैंडपंप लगवाने के आदेश जारी किए.
मनपा द्बारा कडबी बाजार हनुमान मंदिर के पास हैंडपंप लगवाया गया. जिसका शुभारंभ परिसर वासियों की उपस्थिती में किया गया. हैंडपंप लगवाने पर परिसर वासियों ने खुशियां मनाकर विधायक सुलभा खोडके व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके का आभार व्यक्त किया. इस समय रैहन वाले शफीभाई, कडबी बाजार हनुमान मंदिर के पुजारी श्याम भाउ, फारुख भाई कुरैशी, नदीम कुरैशी, उस्मान कुरैशी, इमरान भाई, एजाज भाई, इस्तियाक भाई, नियाज अंसारी उपस्थित थे.

Back to top button