अमरावतीविदर्भ

हस्तकला से साकार आकर्षक गणेश मूर्तियां उपलब्ध

दर्यापुर/दि.2- शहर के नागरिकों ने इस बार भी पर्यावरण पूरक गणेशोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. तहसील के मूर्तिकारों द्वारा शाडू मिट्टी से मूूर्तियां बनाई जा रही है. मिट्टी तथा नैसर्गिक पद्धति का इस्तेमाल कर मानवी हस्तकला के माध्यम से निर्मित मनोरम तथा आकर्षक गणेश मूर्तियां साकार की गई है. गणेश मूर्तियों को पुणे, मुंबई की तर्ज पर ओरिजनल वस्त्र प्रदान किए गए है. यहां के राजटेक कम्प्यूटर, पी.टी.गावंडे मार्केट में यह मूर्तियां बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस वर्ष पूरी तरह पर्यावरण पूरक गणेशोत्सव सर्वत्र मनाया जाएगा, इसी संकल्पना के साथ हस्तकला से बनी आकर्षक श्री गणेश मूर्तियां बनाने का संकल्प किया है, ऐसा संचालक राजू पाटिल ढोले ने बताया.

Related Articles

Back to top button