अमरावती

शहर में हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी व बिक्री का शुभारंभ

अमरावती/दि.25 – शांति इवेंट प्रेजेंट नेशनल हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट कंझुमर एक्झिबिशन अमरावतीवासियों के लिए शुरु हो चुका है.
इस प्रदर्शनी में हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, होमडेकार, लाइफ स्टाइल, फर्निचर, ज्वेलरी आदि सामग्री उपलब्ध होगी. वहीं पटियाला पुलकारी ड्रेस मटेरियल, पानीपत स्थित जूट बैग, मेरठ स्थित खादी शर्ट, बनारसी साडी, सितापुर स्थित दरी, कश्मीरी शॉल, स्टोन, केसर, शिलाजीत, जीन्स 1300 में 3, भागलपुरी डे्रस मटेरियल लखनवी चिकन सूट, मुंबई स्थित वेस्टर्न टॉप, जयपुर में साडी कूर्ता, गुजराती बैगस, कूशन कवर, इनिवेटेशन ज्वेलरी, राजस्थानी, गैस सिगडी पर 2 हजार की छूट, कॉटन नाइटी, गुजराती प्रसिद्ध नमकीन, चंदन फेस आइटम, जलगांव स्थित पोंगे, राजस्थानी चटपटी सामग्री, उत्तर प्रदेश के केकडा बेड सीटस, कश्मीरी स्थित ड्रायफु्रटस, सिलो हाउसहोल्ड प्रॉडक्ट, मोहन बुक्स अमरावती, गणेश बिस्कीट, एमजी मसाले, हैंगिंग झूला के अलावा वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी है. आयोजक की ओर से प्रदर्शनी को भेंट देने का आवाहन किया गया है. सुबह 10 से रात 10 बजे तक प्रदर्शनी स्थानीय सायंस्कोर मैदान में लगायी जा रही है.

Back to top button