
अमरावती/दि.9 – दीपावली का फराल बनाने के लिए आयी अज्ञात महिला ने 35 ग्राम सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है. इस संबंध में एक शिकायत राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज की गई है. राजापेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार राजापेठ थाना क्षेत्र में आने वाले दशहरा मैदान के सामने सरदार वॉशिंग कंपनी से सटे परिसर में रहने वाली शिकायतकर्ता महिला ने 29 अक्तूबर को दीपावली का फराल बनाने के लिए एक महिला को बुलाया था. वह महिला अपने बच्चों के साथ आयी थी. इस समय शिकायतकर्ता महिला ने अपना सोने का मंगलसूत्र, 5 ग्राम टीका वजन, नथनी कुल 35 ग्राम के कुल मूल्य 50 हजार रुपए के आभूषण घर के ड्रेसिंग टेबल में रखे थे. इसके बाद महिला के साथ वह फराल बनाने में व्यस्त हो गई. फराल बनाने के बाद अज्ञात महिला मजदूरी के पैसे लिये बगैर ही वहां से निकल गई. वहीं जब ड्रेसिंग टेबल को छानकर देखा तो उसमें भी सोने के आभूषण नजर नहीं आये. जिसके बाद शिकायतकर्ता महिला ने राजापेठ पुलिस थाने में जाकर चोरी की शिकायत दर्ज की. राजापेठ पुलिस ने धारा 381 के तहत अज्ञात महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.