अमरावतीमुख्य समाचार

अंजनगांव में घर से ४ लाख रुपयों के माल पर हाथ साफ

शादी के लिए रखे गहनों पर भी चोरों ने मारा डल्ला

अमरावती/दि.२९-जिले के अंजनगांव सुर्जी शहर के तहसील रोड स्थित लाला चौक में रहनेवाले पियूष श्रीवास्तव के घर को मंगलवार की रात चोर ने निशाना बनाते हुए ४ लाख रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया. इनमें शादी के लिए रखे गए गहने भी चुराए गए.
अज्ञात चोर ने घर में शादी खर्च के लिए रखी २ लाख रुपयों की नगदी, दो तोले की सोने की चेन, सोने की एक तोला लेडीज चेन, ९ ग्राम के कान के झूमके, तीन ग्राम सोने के कान के टॉप्स, सोने की नाक की ४ ग्राम की नथनी, पांच ग्राम की सोने की अंगूठी, चार ग्राम की सोने की अंगूठी, ३० चांदी के सिक्के, १० तोले की चांदी की पैंजन की जोड़ी, बैंक फिक्स डीपॉजीट की ६ रसीदें सहित ४ लाख १९ हजार ३८० रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया.
अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने पियूष श्रीवास्तव की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा ४५७, ३८० के तहत अपराध दर्ज किया है.

 

Back to top button