प्रशासन को कुंभकर्णी नींद जगाने शिवसेना-युवासेना का अनशन शुरु
मोर्शी / दि. ५– कुंभकर्णी नींद में रहनेवाले प्रशासन को जगाने के लिए शिवसेना युवासेना ने गांधीगिरी मार्ग से आंदोलन शुरु किया है. शिवसेना के उमेश शहाणे ने किसानों की विविध मांगों को लेकर मोर्शी तहसील कार्यालय के सामने अनशन आरंभ किया है. बारिश मापक यंत्र गलत पद्धति से लगाने ने किसानों का भारी नुकसान हुआ. इस संदर्भ में जिलाधिकारी कार्यालय को नवंबर २०२१ में अवगत कराया था. बावजूद इसके प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए उमेश शहाणे ने अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है. मोर्शी और वरूड तहसील के किसानों पर प्रशासन ने अन्याय किया है. अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए, बारिश मापक यंत्र की देखरेख करनेवाली कंपनी से जवाब मांगे, फसल बीमा किश्त कर करें, जिन किसानों ने आर्थिक स्थिति के कारण फसल बीमा नहीं करवाया उन्हें निर्धारित नियमा नुसार मदद दी जाए आदिसहित अनेक मांगे अनशन दौरान की जाएगी. बारिश मापक यंत्र संबंध में जल्द उपाय नहीं करें व दोनो तहसील के किसानों का राहत दें, अन्यथा शिवसेना व युवा सेना द्वारा रास्ता रोको आंदोलन किया जाएगा, यह चेतावनी पूर्व पार्षद तथा शिवसेना तहसील प्रमुख रवींद्र गुल्हाने ने दी है.