अमरावती

नौकरी जाने के भय से फांसी लगाई

माहुली जहांगीर की घटना

नांदगांव पेठ/प्रतिनिधि दि.३ – रतन इंडिया पावर मॅक कंपनी का करार खत्म होने के बाद कंपनी ने महीनेभर की अवधि की नोटीस कार्यालय की दीवार पर चिपका दी. यह नोटीस देखकर नौकरी जाने का भय सताने पर कामगार शरद कालकर ने आज सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. माहुली जहांगीर निवासी कामगार शरद कालकर पॉवर मॅक कंपनी में कार्यरत था. कंपनी का करार खत्म होने से दो दिन पहले कार्यालय की दीवार पर नोटीस चिपका दी गई थी और 31 अगस्त तक कामगारों को अवधि देकर उन्हें अन्यत्र अपनी व्यवस्था करने या फिर अन्य जगह जाने की सूचना दी गई थी, शरद कालकर ने यह बात मन से लगाकर नौकरी जाने के डर से आज सुबह घर में ही फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. माहुली जहांगीर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शरद का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल में लाया. इस समय घटनास्थल पर रिश्तेदारों व कामगारों ने रोष जताया. वहीं पॉवर मॅक कंपनी के प्रबंधन पर अपराध दर्ज करने व मृतक के परिवार को मदद करने की मांग की गई.

Related Articles

Back to top button