अमरावती

श्रद्धा के हत्यारे आफताब को तत्काल फांसी दो

हिंदुत्ववादी संगठनों ने उठाई मांग

* राजकमल चौराहे पर किया निषेध प्रदर्शन
अमरावती/दि.18 – हाल ही में श्रद्धा वालकर नामक युवती की आफताब अमीन पुनावाला नामक युवक द्बारा गला दबाकर हत्या करने और फिर उसकी लाश के 35 टूकडे करते हुए सभी टूकडों को जंगल में ले-जाकर फेंक देने का मामला उजागर हुआ है और खुद आफताब पुनावाला ने पुलिस के सामने अपना अपराध भी कबुल कर लिया है. ऐसे में श्रद्धा के हत्यारे आफताब पुनावाला को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जानी चाहिए और फांसी के फंदे पर लटकाया जाना चाहिए. इस आशय की मांग आज हिंदु जनजागृति समिति तथा रणरागिनी शाखा द्बारा उठाई गई. साथ ही राजकमल चौराहे पर दोनों संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों द्बारा प्रदर्शन करते हुए श्रद्धा हत्याकांड की घटना का जमकर निषेध किया गया.
हिंदू जनजागृति समिति के जिला समन्वयक नीलेश टवलारे तथा रणरागिनी शाखा की अनुभूति टवलारे के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में यह मांग भी उठाई गई कि, इन दिनों लव जेहाद की घटनाएं लगातार बढ रही है. अत: सरकार द्बारा लव जेहाद विरोधी कानून को लागू किया जाए. साथ ही समाजसेवा के नाम पर जबरन धर्मांतरण का काम करने वाली संस्थाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. इस समय यह आरोप भी लगाया गया कि, राज्य मेें चर्च द्बारा संचालित कई अनाथालय व कॉन्व्हेन्ट शालाओं में अल्पवयीन बच्चों के साथ लैंगिक अत्याचार किये जाने के मामले भी सामने आए है. अत: ऐसे मामलों में जल्द से जल्द कडी कार्रवाई की जानी चाहिए.
इस आंदोलन में योग वेदांत सेवा समिति के सचिव मानवबुद्धदेव हिंदु महासभा के प्रदेशाध्यक्ष नितिन व्यास, अ. भा. छत्रीय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राजपुत, अ. भा. ब्राह्मण महासंघ की महिला जिलाध्यक्ष संजुला चौबे व पश्चिम विदर्भ संपर्क प्रमुख रमेश छांगानी, भारतीय सिंधु सभा के युवा संगठक प्रकाश सिरवानी, हभप ऋत्विक सगणे, एड. प्रतीक पाटील, डॉ. एड. नमीता तिवारी, विरांगना वाहिनी की अमरावती संयोजिका रोशनी वाकडे, संजना काले, गजानन काले, भारत रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, अजितपाल मोंगा, छत्रपति बहुउद्देशिय संस्था के अध्यक्ष आकाश दाभाडे, आनंद डाउ, रोशन मूले व कंचन शर्मा सहित कई हिंदूत्ववादी प्रतिनिधि बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button