अमरावतीमहाराष्ट्र

सोनाली के हत्यारों को फांसी दें

आदिवासी युवा क्र्रांति दल की मांग

* आईजी को निवेदन
अमरावती/दि.7– आदिवासी युवा क्रांति दल ने अध्यक्ष रामेश्वर युनाते के नेतृत्व में संभाग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक को आज दोपहर निवेदन सौंपा. जिसमेंं कारंजा लाड थाना अंतर्गत 34 साल की सोनाली कोडापे की जघन्य हत्या करनेवाले अभियुक्तों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई. निवेदन की कॉपी प्रदेश के मुख्यमंत्री, आदिवासी विकास मंत्री और कारंजा की विधायक व राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा को भी भेजे जाने की जानकारी क्रांति दल ने दी.
निवेदन सौंपते समय बडी संख्या में स्त्री-पुरूष कार्यकर्ता मौजूद थे. उनमें सीमा मरकाम महिला अध्यक्ष, वंदना कंगाले पूर्व महापौर, मंगला युनाते, अस्मिता व्हेराटे, शुभांगी वानखडे, डॉ. मनीषा कोडापे, सुषमा मसराम, हेमा मरसकोल्हे, रामेश्वर युनाते, प्रशांत मडावी, संजय मसराम, लक्ष्मण मरकाम, रामेश्वर उईके, जसवंत वाठीवे, पियुष पंथरे, संतोष किरनाके, देवानंद धुर्वे, नामदेवराव मरसकोल्हे, रोहीय झाकर्डे, प्रवीण वरखडे, केतन युनाते, गणेश वाढवे, दिनेश मसले, अर्जुन युवनाते, गोपालराव वाढवे, संतोष उईको, महेंद्र कंगाले, आशीष परतेकी आदि का समावेश प्रमुखता से रहा.
निवेदन में आरोपियों को 48 घंटे में पकडने के पुलिस के आश्वासन को पूर्ण करने की प्रशंसा की गई. अब गहन जांच कर अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जाना चाहिए. उसी प्रकार दोषी आरोपियों को फांसी देने की मांग उठाई गई. घटना वाशिम जिले के कारंजा की है. जहां खेर्डा ग्राम में बकरियां चराने गई सोनाली कोडापे को बलात्कार का प्रयास करने के बाद निर्दयता से यमलोक पहुंचा दिया गया. वारदात से आदिवासी समाज में रोष और शोक हैं.
.

Back to top button