पानी पीने के कारण पर बालक की हत्या करने वाले को फांसी दे
राजस्थान के जालौना तहसील की घटना का किया निषेध
दलित पैंथर, पीरिपा, छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड ने सौंपा ज्ञापन
अमरावती- दि. 22 राजस्थान के जालौना स्थित सुराणा गांव में कक्षा तीसरी के 9 वीं में पढने वाले इंद्रकुमार मेघवाल नामक बालक की केवल मटके से पीने का पानी पी लेेने के कारण पर अमानवीय तरीके से बेहरमी के साथ हत्या कर डाली. इस घटना का निषेध करते हुए मामले को फास्ट ट्रैक अदालत मेें चलाकर हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दे, ऐसी मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से दलित पैंथर, पिपल्स रिपब्लिकन पार्टी व छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, मानवता को कालिमा पोतने वाली गुजरात और राजस्थान की दो घटनाओं का निषेध करते हेै. गुजरात में बिलकीस बानो बलात्कार के आरोपियों ने उनके परिवार के 7 जनों की हत्या करने वाले गुजरात के दंगाईयों नराधमियों को सजा से पहले छोड दिया गया. यह घटना निंदनीय है. इसी तरह राजस्थान स्थित सुराणा निवासी इंद्र मेघवाल नामक बालक ने केवल घडे से पीने का पानी पी लिया. इसपर शिक्षक ने उसकी बेदम पीटाई कर उसकी हत्या कर डाली. ऐसे जातिवादी शिक्षक के खिलाफ फास्ट ट्रैक अदालत में मामला चलाकर उसे फांसी की सजा दी जाए.
ऐसी मांग को लेकर जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन सौंपते समय छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड के अध्यक्ष याहया खान पठान, असलम खान पठान, सैयद अफसर अली, हाजी मेराज खान पठान, हाजी समीउल्लाह खान, दिलबर शहा, हाजी अशरफ नागरिया, शब्बीर शहा, डॉ. जुबेर अहमद, अहमद खान ठेकेदार, अजमत शहा के अलावा पिपल्स रिपब्लिकन पार्टी के प्रदेश कार्याध्यक्ष चरणदास इंगोले, जानराव वाटाणे, श्रीकृृष्ण पलसपगार, गोवर्धन हरडे, एड. बापूराव ढेंबरे, वासूदेव सामटकर, बालासाहब इंगोले, साहबराव वानखडे, एड. दिपक आकोडे, प्रा. वाल्मिक डवले, श्रीकृष्ण शेंडे, सुनील इंगोले, बाबूलाल राउत, चंद्रभान मोहोड, पंजाब सुरवाडे, क्रांतिभूषण खडसे के साथ ही दलित पैंथर के हरिदास शिरसाट, प्रभाकर शेंडे, अरुण वासनिक, प्रशिक पाटील, मनोज धुलेकर, अजय रामटेके, सुधाकर पाटील, जयकुमार शिरसाट, महादेव गडलिंग, प्रवीण वानखडे, अमोल गवई, सचिन तायडे, महेंद्र कठाणे, लक्ष्मण वाघमारे, आकाश गायधने, पप्पु रंगोरी, राजू चौथमल आदि उपस्थित थे.