बोरगांव मंजू-दि.29 पति से प्रताडित होकर विवाहित महिला ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना अकोला जिले के बोरगांव मंजू पुलिस थाना क्षेत्र के यावलखेड में घटी. इस मामले में महिला के परिवार के लोगों ने शिकायत देने के बाद अकोला के पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपा. इस मामले में पुलिस थाने में ससुराल के सदस्यों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज किया गया. फिलहाल ससुराल के सभी सदस्य फरार है, पुलिस उनकी तलाश कर रही हेै.
दर्शना प्रशांत पवार (24, बालाजी नगर, कात्रज, पुणे) यह आत्महत्या करने वाली विवाहित महिला का नाम है. मंगला अरुण सोलंके ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, दर्शन का विवाह 6 फरवरी 2022 को प्रशांत रामकृष्ण पवार (गायगांव, तहसील शेगांव, जि.बुलढाणा, ह.मु. बालाजी नगर कात्रज, पुणे) के साथ हुआ. प्रशांत एक निजी कंपनी में पुणा में काम करता है और ससुराल पुणा के पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हेै. दर्शना को मायके से 4 लाख 50 हजार रुपए कीमत के सोने, चांदी के गहने दिये गए थे. दर्शना उसके पति के पास पुणा रहने चली गई. प्रशांत उसके पिता रामकृष्ण और मां नंदा पवार यह चारों एकसाथ रहते थे. कुछ दिन ठिक से रहे, फिर छोटी-छोटी बातों पर विवाद करना शुरु किया. आखिर दर्शना को आत्मघाती कदम उठाना पडा.