अमरावतीमहाराष्ट्र

फांसी पर लटका शतविक्षत शव मिला

वडदगांव के निकट जंगल की घटना

अमरावती/दि.30– समीप के वडदगांव के पास जंगल की पहाडी पर 28 दिसंबर को एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव फांसी पर लटकी अवस्था में सडीगली हालत में बरामद होने से खलबली मची है. मृतक की शिनाख्त के प्रयास बडनेरा पुलिस कर रही है. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक घटना दर्ज की है.

वडदगांव की पहाडी पर झाडियों में एक व्यक्ति का शव रहने की जानकारी बडनेरा पुलिस को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर जमादार बबन रामटेके दल ने घटनास्थल पहुंच पंचनामा किया. अज्ञात मृत व्यक्ति की आयु 35 वर्ष और उंचाई 5 फुट 5 इंच बताई जाती है. उसने टी-शर्ट पहन रखा है. उस पर केसरी रंग से सामने अंग्रेजी में इंडिया लिखा हुआ और पीछे 45 अंक है. नीले रंग का जिन्स पेंट भी परिधान किया हुआ है. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शवागार में रखा है. मृतक की शिनाख्त के लिए नागरिकों को सहयोग करने का आहवान बडनेरा पुलिस ने किया है.

* पट्टे से फांसी
मृतक युवक जंगल की पहाडी पर एक पेड पर कमर के बेल्ट से फांसी लिया हुआ दिखाई दिया. उसकी मृत्यु चार से पांच दिन पूर्व होने का अनुमान लगाया गया है.

Back to top button