अमरावती

लटकते बिजली के तारों को किया गया दुरूस्त

क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस

* कांग्रेस परदेश सचिव आसीफ तवक्कल का प्रयास रहा सफल
अमरावती/दि.22– स्थानीय नवसारी वलगांव मार्ग पर आर. के. क्रेन समेत अन्य पांच प्रतिष्ठानों के 3 शेड पर बिजली के तार कई दिनों से लटक रहे थे. ये झुलसते बिजली के तार बडी दुर्घटना का कारण बन सकते थे. आर.के. क्रेन के संचालक हाजी रशीद ने इस समस्या से कांग्रेस प्रदेश सचिव, आसीफ तवक्कल, अवगत करवाया. तवक्कल ने तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन कर इस समस्या का निराकरण करने की मांग की थी. जिसके चलते मंगलवार को महावितरण के अधिकारियों ने तेज झुलसते बिजली के तारों की दुरूस्ती करने का कार्य जारी किया. इस काम के चलते क्षेत्र के नागरिकों ने राहत की सांस ली. नवसारी वलगांव मांर्ग पर टीन के शेड पर बिजली के ताल झूल रहे थे. ऐसे में अगर तार शेड पर गिरते तो करंट फैलने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. बारिश के मौसम में यह बडी अनहोनी की संभावना बरकरार थी. आर. के. क्रेन समेत अन्य शेड धारको ने बार- बार महावितरण के संबंधित अधिकारियों को अवकत कराया. लेकिन अधिकारी इस समस्या को एक कान से सुनकर दूसरे कान से छोड देने का कार्य कर रहे थे. थक हारकर आर.के. क्रेन के संचालक कांग्रेस प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल को इस समस्या से अवगत कराया.

तवक्कल ने विषय को गंभीरता से लेते हुए तुरंत संबंधित अधिकारी को फोन कर बताया कि सुलझते बिजली के तार बडी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. उसे तत्काल दुरूस्त करें. इस पर संबंधित अधिकारियों ने कहा कि उक्त तार को दुरूस्त करने के लिए इस्टीमेट बनाना होगा. ये जवाब सुनकर आसीफ तवक्कल आग बबूला हो उठे. तवक्कल ने कहा कि नागरिकों की जान के साथ महावितरण का यह खिलवाड है. इस्टीमेंट बनायेंगे. उसके बाद संबंधित ठेकेदार को वर्कआर्डर देंगे. इस प्रक्रिया को काफी समय लगेगा. ऐसे में अगर कोई जनहानि हो तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. इस प्रकार के कडे लहजे में आसीफ तवक्कल ने सवाल उपस्थित कर तत्काल बिजली के कार दुरूस्त करने की मांग रखी. ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. आसीफ तवक्कल के इस उग्र रूप को देखकर महावितरण के सबंधित अधिकारियों ने बिजली के तार दुरूस्त करने का कार्य शुरू किया. इस दौरान स्वयं आसीफ तवक्कल आय.के. क्रेन के संचालक हाजी रशीद, असलम सलाज, पूर्व पार्षद हमीद शद्दा, मोहसीन खान, शादिक शाह, गुड्डू हमीद आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button