अमरावती

खंडेश्वर मंदिर के पास पेड़ पर रस्सी बांधकर लगाई फांसी

नांदगांव खंडेश्वर प्रतिनिधि/दि.२३ – नांदगांव खंडेश्वर के खंडेश्वर मंदिर के नजदीक रहनेवाले विठ्ठल आप्पा वैद्य (४६) ने आज दोपहर खंडेश्वर मंदिर के समीप जलापूर्ति टंकी के पास स्थित एक पेड़ पर रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पता चला है कि मृ़तक विठ्ठल वैद्य पर को-ऑपरेटिव बैंक का निजी लोन था. यह लोन नहीं चुका पाने की चिंता उसे सता रही थी. इसी चिंता मेें विठ्ठल वैद्य में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button