अमरावती/दि.16– जिलाधीश सौरभ कटियार ने कहा कि हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल महाराष्ट्र का कुश्ती का पंढरपुर है. यहां अनेक खिलाडी तैयार हुए हैं. भविष्य में ओलम्पिक में सहभागी होनेवाले खिलाडी भी यहां निश्चित ही तैयार होंगे. 10 0 वर्षो से अधिक खेल क्षेत्र में काम करनेवाले पदमश्री प्रभाकरराव वैद्य जैसे व्यक्ति देश के लिए देन हैं. वे हनुमान अखाडे में विद्यापीठ कुश्ती स्पर्धा का उद्घाटन कर रहे थे. अखाडे के मैजर ध्यानचंद हॉल में अंतराष्ट्रीय कुश्ती मेट पर अंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा का उद्घाटन किया गया. मंच पर डिग्री कॉलेज ऑफ फिजीकल एज्युकेशन की उप प्राचार्य डॉ. माधुरी चेंडके , प्रा. रवींद्र खांडेकर, डॉ. वसंत लुुंगे, डॉ. संजय तीरथकर, लक्ष्मीकांत खंडागले, डॉ. रविकांत कोल्हे, प्रशांत अडसूल विराजमान थे.
आंतर महाविद्यालय पुरूष और महिला स्पर्धा में 5 जिलों अमरावती, अकोला, वाशिम, बुलढाणा, यवतमाल के लगभग 200 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. कलेक्टर कटियार ने हनुमान अखाडे की प्रशंसा करते हुए अंतरराष्ट्रीय पहलवान अनिल तोडकर, तेजस्विनी दहीकर, अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉ. संजय तीरथकर, रणबीर सिंह राहल तैयार होने का गौरवपूर्ण उल्लेख किया. कुश्ती स्पर्धा हेतु हजारों की उपस्थिति रही. स्पर्धा सफल बनाने डॉ. प्रमोद भालेराव, डॉ. संजय मडावी, प्रा. संजय इंगले, डॉ. रणबीर सिंह, प्रा. सूरज बागडे, प्रा. जीतेंद्र भुयार परिश्रम कर रहे हैं. कुश्ती रेफरीका कार्य स्पर्धा संचालक रणबीरसिंह राहल, रूपेश तीरथकर, जीतेंद्र डिके, अतुल तायडे, आरीफ खान, अंकुश वालसे, समीर देशमुख, अजय पाखमोडे कर रहे है. विद्यापीठ चयन समिति के डॉ. चंद्रवंशी राजेश, डॉ. देवरे, अनेक महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा संचालक की उपस्थिति में स्पर्धा हो रही है.