अमरावती

बडनेरा में हनुमान जन्मोत्सव शुरु

16 को वाहन खिंचने का कार्यक्रम

बडनेरा/ दि.11 – श्री हनुमान मंदिर परिसर बारीपुरा जूनी वस्ती में शनिवार से श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुरुआत हो गई. 16 अप्रैल तक यह उत्सव चलेगा. 16 अप्रैल को वाहन खिंचने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
हनुमान जयंती उत्सव दौरान रोज सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक संगीतमय रामकथा व हनुमान चालिसा का पठन किया जा रहा है. जिसके लिए कथा वाचक सिताराम संस्थान बनोडो के रविंद्र महाराज केंद्रे का आगमन हुआ है. रविवार व सोमवार को रात 8 से 10 बजे तक योगेश महाराज सालेगांवकर, मंगलवार को रमेश महाराज दुधे, बुधवार को ज्ञानेश्वर महाराज महाले, गुरुवार को ज्ञानेश्वर महाराज गई, शुक्रवार 15 अप्रैल को रात 8 बजे कृष्णा महाराज पाटिल का किर्तन होगा. शनिवार की सुबह 5 बजे हनुमान जन्मोत्सव, सुबह 7 बजे शोभायात्रा व सुबह 10 बजे काले का किर्तन आयोजित है. दोपहर 12 बजे महाप्रसाद समारोह का आयोजन किया गया है. उसके बाद शाम को वाहन खिंचने के कार्यक्रम का आयोजन मंदिर संस्थान व्दारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button