अमरावती

विधायक रवि राणा के जन्मदिन पर हनुमान चालीसा पाठ

विविध सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन

* अंबापेठ प्रभाग अध्यक्ष सूरज मिश्रा का उपक्रम
अमरावती/ दि.30 -युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक विधायक रवि राणा का जन्मदिन विविध सामाजिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया. अंबापेठ प्रभाग अध्यक्ष सूरज अनिल मिश्रा व्दारा राजापेठ चौक स्थित प्राचीन आदीशक्ति सिद्ध हनुमान मंदिर में 11 बार संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुुरुआत शाम 6 बजे बजरंगबली की मूर्ति को पुष्पमाला अर्पित की गई.
इस अवसर पर सूरज मिश्रा मित्र मंडली ने विधायक रवि राणा को ईश्वर लंबी उम्र प्रदान करे और वे हमेशा स्वास्थ्य रहे ऐसी मंगल कामना की. राजापेठ चौक पर जय स्वाभिमान प्याऊ का उद्घाटन युवा स्वाभिमान पार्टी अध्यक्ष जीतू दुधाने के हाथों किया गया. साथ ही प्रभाग में मच्छर निर्मूलन के लिए प्रभाग की गलियाेंं में जाकर दवाओं का छिडकाव किया गया. पशुओं की प्यास बुझाने के लिए पेयजल टंकियों का वितरण तथा मजदूरों को कामगार कार्ड भी बनाकर देने की शुुरुआत की गई.
संगीतमय हनुमान चालीसा पठन के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद व शरबत का वितरण किया गया. इस अवसर पर जयंत वानखडे, प्रा. अजय गाडे, बालासाहब इंगोले, अलका इंगोले, अनिल मिश्रा, संगीता मिश्रा, अजय बोबडे, विक्की बिसने, डॉ. बालापुरे, वंदना जामनेकर, लल्लु तिवारी, सतीश मिश्रा, सत्यजीत दुबे, मनोज यादव, मनोज मिश्रा, मनोज दुसाद, आशीष देशमुख, गोपाल त्रिपाठी, निखिल त्रिपाठी सहित सैकडों भाविक भक्त व कार्यकर्ता उपस्थित थे. आयोजक सूरज मिश्रा ने कहा कि, विधायक राणा के जन्मदिन का इंतजार जिले की गोर गरीब जनता को रहता है. क्योंकि विधायक राणा अपने जन्मदिन पर हर साल सिलाई मशीन, हाथगाडी, साइकिल का वितरण और अनेको सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर जनता के बीच रहकर अपना जन्मदिन मनाते है.

 

Related Articles

Back to top button