बडनेरा में हुनुमान भक्त ने खिंची 9 बैलगाडी
जुनीबस्ती के बारीपुरा के मंदिर में हनुमान जयंती को होता है आयोजन

* हजारो की भीड, लगे पवनपुत्र हनुमान जयघोष के नारे
अमरावती/दि.14– बडनेरा शहर के जुनीबस्ती बारीपुरा के हनुमान मंदिर से अकेले हनुमान भक्त ने भक्तो से भरी हुई 9 बैलगाडी खींची. यह समारोह देखने के लिए परिसर के हजारो नागरिकों की भीड उमड पडी थी. पिछले अनेक सालो से बडनेरा के बारीपुरा में हनुमान जयंती के अवसर पर यह परंपरा जारी है.
रुपलाल जाट नामक हनुमान भक्त ने यह परंपरा शुरू की. बारीपुरा के हनुमान मंदिर में यह भक्त नियमित सेवा देता है. हनुमान मंदिर की तरफ से हर वर्ष हनुमान जयंती के दिन बैलगाडी र्खींचने का कार्यक्रम होता रहता है. भक्तो की अपार भीड के बीच अकेला हनुमान भक्त 500 मीटर दूरी तक बैलगाडी खींचता है. जय श्रीराम, जय हनुमान का जयघोष चारो तरफ गूंजता रहता है. अकेला हनुमानभक्त लगातार पांच वर्ष बैलगाडी खींचता है. इस भक्त यह दूसरा वर्ष था. कल संस्था की तरफ से हनुमान जयंती के दिन सुबह भव्य रैली निकाली गई. पश्चात गोपाल काला का कीर्तन और भव्य महाप्रसाद का कार्यक्रम हुआ. हनुमान मंदिर से रेलवे गेट तक मार्ग का कांक्रीटीकरण शुरू है. बैलगाडी खींचने के कार्यक्रम के लिए एकतरफा मार्ग तैयार किया गया. बडनेरा के थानेदार सुनील चव्हाण के मार्गदर्शन में पुलिस का तगडा बंदोबस्त इस अवसर पर तैनात था.