अमरावतीमुख्य समाचार

रविनगर संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की जबर्दस्त तैयारी

अमरावती/दि.29– स्थानीय रवि नगर स्थित श्री जागृत संकटमोचन हनुमान मंदिर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बडी धूमधाम के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा. जिसे लेकर अभी से अच्छी-खासी तैयारियां शुरू कर दी है. आगामी 2 अप्रैल को गुढीपाडवा पर्व के उपलक्ष्य में सुबह 11 बजे श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में ध्वज पूजन किया जायेगा. साथ ही अपरान्ह 4 बजे तुलसीकृत श्री रामचरित मानस के अखंड पाठ का प्रारंभ होगा. इसके साथ ही 16 अप्रैल तक रोजाना सुबह 7 बजे व शाम 7 बजे विविध गणमान्यों के हाथों मंदिर में महाआरती की जायेगी.
इस आयोजन के तहत रविवार 10 अप्रैल को रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में अपरान्ह 12 बजे राम जन्मोत्सव महाआरती का आयोजन होगा और बुधवार 13 अप्रेल को शाम 5 बजे 11 बार सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पठन किया जायेगा. साथ ही शुक्रवार 15 अप्रैल को शाम 6 बजे श्री हनुमान महारूद्राभिषेक तथा रात 10.30 बजे श्री रामचरित मानस सुंदरकांड मंडल (सक्करसाथ) द्वारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तूति दी जायेगी. इसके साथ ही शनिवार 16 अप्रैल को तडके 5.30 बजे श्री हनुमान जन्मोत्सव व महाआरती का आयोजन करते हुए प्रात: 7.30 बजे सुंदरकांड व होमहवन किया जायेगा. साथ ही प्रात: 10.30 बजे तुलसीकृत श्री रामचरित मानस के अखंड पाठ की पूर्णाहूति की जायेगी. जिसके उपरांत अनंत श्री विभूषित जगतगुरू श्री रामानंदाचार्य श्री रामराजेश्वराचार्य महाराज का मंगलमय दर्शन व महाप्रसाद वितरण शुरू होगा. जो शाम 7 बजे तक जारी रहेगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट तथा समस्त भक्तगण सेवा समिती (रविनगर) के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सभी भाविक श्रध्दालुओं से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button