
अमरावती/दि.7-मांगीलाल प्लॉट स्थित प्रयागराज पंचमुखी हनुमान मंदिर में 9 अप्रैल से अखंड रामायण के साथ हनुमान जन्मोत्सव का प्रारंभ होगा. रामायण पाठ की पूर्णाहुति 10 अप्रैल को हवन, पूजन से होगी. शनिवार 12 अप्रैल को तडके 4 बजे विशेष अभिषेक होगा. उसी प्रकार संध्या समय में महाप्रसाद का आयोजन शाम 7 बजे से किया गया है. श्री प्रयागराज मानस मंडल ने हनुमान जन्मोत्सव में सहभागी होने का आवाहन किया है.