अमरावतीमहाराष्ट्र

बजरंग चौक में धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव

श्री बजरंग मंडल का आयोजन

* 10 से 13 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम
अमरावती/दि.8– श्री बजरंग मंडल द्वारा विगत कई वर्षों से हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार यह 92 वां वर्ष है. श्री बजरंग मंडल, बजरंग चौक बुधवारा की ओर से 10 से 13 अप्रैल तक श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. गुरुवार 10 अप्रैल को शाम 6 बजे ब्रह्मवृंदों द्वारा मंत्र जाप किया जाएगा. तथा शाम 7 बजे श्री श्याम लखदातार परिवार अमरावती की ओर से शाम दरबार सेवा कार्यक्रम, शुक्रवार 11 अप्रैल को दोपहर 4 बजे ब्रह्मचैतन्य महिला भजनी मंउल द्वारा भजन गीतों की प्रस्तुति, शाम 7 बजे सरस्वति संगीत विद्यालय, बुधवारा द्वारा तबला जुगलबंदी व भक्ति गीत कार्यक्रम, तथा शनिवार 12 अप्रैल को सुबह 5 बजे श्री हनुमान जन्मोत्सव कीर्तन हभप वृषाली प्रसाद पांडे द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया है. और शाम 7 बजे श्री राधाकृष्ण महिला भजनी मंडल द्वारा भजन गीतों का कार्यक्रम, रविवार 13 अप्रैल को दोपहर 4 बजे श्री भोलेश्वर महिला भजनी मंडल द्वारा गोपाल काला कीर्तन, शाम 6 बजे सत्यनारायण व महापूजा की जाएगी. उपरोक्त सभी कार्यक्रमों का भक्तों ने लाभ लेने का आह्वान श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति 2025-श्री बजरंग मंडल ने किया है.

Back to top button