अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

12 को चांगापुर में धूमधाम से मनेगा हनुमान जन्मोत्सव

आरती व महाप्रसाद के साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन

अमरावती/दि.8 – समीपस्थ श्री क्षेत्र चांगापुर में आगामी शनिवार 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. जिसके लिए चांगापुर हनुमान मंदिर संस्थान में व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही है.
इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक 12 अप्रैल को तडके 5 बजे श्री चांगापुर नरेश हनुमानजी की शुभमंगल श्रृंगार आरती होगी. जिसके तुरंत बाद तडके 5.30 बजे से महाप्रसाद का आयोजन शुरु होगा. इसके अलावा चांगापुर मंदिर संस्थान में हनुमान जन्मोत्सव उपलक्ष्य में सुबह 6 बजे से भव्य रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है. उक्तशय की जानकारी देते हुए चांगापुर नरेश हनुमान मंदिर संस्थान द्वारा सभी भाविक श्रद्धालुओं से इन सभी आयोजनों में बढ-चढकर हिस्सा लेने का आवाहन किया गया है.

Back to top button