अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जहांगिरपुर में धूमधाम से मनेगा हनुमान जन्मोत्सव

18 अप्रैल से शुरु हुए विविध धार्मिक आयोजन

* 23 को होगा महालघुरुद्राभिषेक व महाप्रसाद
* 4 मई तक चलेगा धार्मिक आयोजनों का सिलसिला
* पत्रवार्ता में दी गई आयोजनों की जानकारी
अमरावती/दि.20- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री क्षेत्र जहांगिरपुर में श्री महारुद्र मारुती संस्थान द्वारा बडी धूमधाम के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाने का नियोजन किया गया है. जिसके तहत दो दिन पूर्व 18 अप्रैल से अखंड रामचरित मानस के पाठ का आयोजन शुरु हुआ है, जो 22 अप्रैल तक चलेगा. जिसके उपरान्त 23 अप्रैल को महालघुरुद्राभिषेक तथा 24 अप्रैल को काले का कीर्तन के साथ ही महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में श्री महारुद्र मारुती संस्थान (जहांगिरपुर) के पदाधिकारियों द्वारा आज यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
श्री महारुद्र मारुती संस्थान के कार्यकारी विश्वस्त ओमप्रकाश परतानी द्वारा इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, ब वर्ग तीर्थक्षेत्र का दर्जा प्राप्त श्री क्षेत्र जहांगिरपुर स्थित महारुद्र मारुती मंदिर में प्रतिवर्ष ही बडी धूमधाम के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है तथा यहां पर हनुमान जन्मोत्सव सहित पूरे सालभर लाखों भाविक श्रद्धालुओं का दर्शन व पूजन हेतु आगमन होता है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के निमित्त गुरुवार 18 अप्रैल से सोमवार 22 अप्रैल तक पं. शत्रुघ्न पाण्डेय व उनके 5 सहयोगियों द्वारा अखंड रामचरित मानस का पाठ किया जाएगा तथा शनिवार 20 अप्रैल को दिन भर चैत्र यात्रा चलेगी. साथ ही सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक अक्षय पात्र महाप्रसादालय में सभी भाविकों के लिए महाप्रसाद एवं रात के समय भजनी मंडल द्वारा सुंदरकांड का सुमधुर गायन आयोजित होगा. वहीं सोमवार 22 अप्रैल को रात 11.30 बजे से मंगलवार 23 अप्रैल को सुबह 4 बजे तक मंदिर में पं. शत्रुघ्न पाण्डेय व उनके 11 सहयोगियों द्वारा श्री महालघुरुद्राभिषेक संपन्न कराया जाएगा. जिसके उपरान्त सुबह 4 से 5.30 बजे तक मंदिर में उपस्थित हजारों स्त्री व पुरुष भाविकों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व भजन कीर्तन किया जाएगा. पश्चात सुबह 5.30 बजे श्री महारुद्र हनुमान जन्मोत्सव की महाआरती करते हुए प्रसाद वितरण होगा और सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक भक्त निवास में महाप्रसाद आयोजित किया जाएगा.
इसके उपरान्त 24 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से कौंडण्यपुर निवासी हभप संजय महाराज ठाकरे अपने सहयोगियों के साथ काले का कीर्तन प्रस्तूत करेंगे. पश्चात शाम 5 बजे दहीहांडी व शाम 6 बजे से महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा. इसके बाद 27 अप्रैल को दिनभर चैत्र यात्रा चलेगी. साथ ही दोपहर 11 से 2 बजे तक भक्त निवास में महाप्रसाद व रात 8 बजे से धामणगांव रेल्वे के महारुद्र मित्र परिवार द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन होगा. इसी तरह शनिवार 4 मई को दिन भर चैत्र यात्रा चलेगी. साथ ही सुबह 11 से 2 बजे तक महाप्रसाद तथा रात 8 से 11 बजे तक पुलगांव स्थित रामलला रामायण मंडल के अनिल परिकर व उनके सहयोगियों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी जाएगी.
इस पत्रवार्ता में महारुद्र मारुती संस्थान के कार्यकारी विश्वस्त ओमप्रकाश परतानी सहित विश्वस्त मनोज चांडक, हरीश मुंधडा व नीलेश परतानी, श्री नागेश्वर महादेव संस्थान (धामंत्री) एवं महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के अध्यक्ष कैलास पनपालिया तथा हिंदू जनजागृति समिति के जिला समन्वयक नीलेश टवलारे उपस्थित थे.

* हनुमान जन्मोत्सव पर रहेगी नि:शुल्क वाहन व्यवस्था
हनुमान जनमोत्सव के अवसर पर जहांगिरपुर में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक उपक्रमों की जानकारी के साथ ही इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अमरावती से श्री क्षेत्र जहांगिरपुर आने व जाने के लिए नि:शुल्क वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है. जिसके तहत गोपाल सोनी के मार्गदर्शन में स्थानीय पुराना कॉटन मार्केट के सामने स्थित श्री दत्त कृषि मंदिर, संजय चव्हाण व मुन्ना राठोड के मार्गदर्शन में एकता मिनी बस एसो व पृथ्वी ट्रैवल्स द्वारा राजापेठ, अशोक रेवस्कर के मार्गदर्शन में महेंद्र कालोनी तथा कुर्‍हा निवासी दिगंबर दमाये व उनके साथियों के मार्गदर्शन में कुर्‍हा बस स्टेशन से नि:शुल्क लक्झरी बसें श्री क्षेत्र जहांगिरपुर के लिए चलाई जाएगी.

* सरकारी बसों की भी रहेगी विशेष व्यवस्था
इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, हनुमान जयंती सहित आगामी सभी चैत्र शनिवार को श्री क्षेत्र जहांगिरपुर आने हेतु विभिन्न बस स्थानकों से भाविक यात्रियों की संख्यानुसार यात्रा स्पेशन बसें चलाई जाएगी. जिनमें महिलाओं सहित वरिष्ठ आयु गुट वाले पुरुष भाविकों को सरकारी नियमानुसार यात्रा शुल्क में छूट भी दी जाएगी.

* 22 को निकलेगी भव्य महापदयात्रा
इस पत्रवार्ता में दी गई जानकारी के मुताबिक प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के पहले दिन यानि सोमवार 22 अप्रैल को अमरावती एवं धामणगांव रेल्वे से जहांगिरपुर हेतु भव्य महापदयात्रा निकाली जाएगी. जो 23 अप्रैल की सुबह जहांगिरपुर पहुंचेगी. इस महापदयात्रा में शामिल सभी भाविक श्रद्धालुओं का महारुद्र मारुती संस्थान द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button