अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

22 को हनुमान शोभायात्रा

जन्मोत्सव समिति का आयोजन

* 15 ट्रैक्टर्स पर विविध झांकियां और देवी देवता
अमरावती/ दि. 19- श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति बुधवारा ने आगामी सोमवार 22 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया है. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में संयोजक अनिकेत ढेंगले ने की. उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में 15 ट्रैक्टर्स पर विविध देवी देवता और विभिन्न सजीव झांकियां एवं महापुरूषों की मूर्तियां होगी. उसी प्रकार ढोल पथक, वारकरी दिंडी, बैंजो, संदल पथक, डीजे भी होंगे. आत्मरक्षा के प्रात्यक्षिक भी विशेष दल प्र्रस्तुत करेगा. राजकमल चौक पर शोभायात्रा के पहुंचने पर साधु संत एवं मान्यवरों के हस्ते महाआरती होगी.
शोभायात्रा में विधायक यशोमती ठाकुर, पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, पूर्व पालक मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, विधायक धीरज लिंगाडे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, अशोक डोंगरे, किशोर बोरकर, एड दिलीप एडतकर, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, पूर्व विधायक धाने पाटिल, पूर्व विधायक प्रदीप वडनेरे, जिप पूर्व अध्यक्ष बबलू देशमुख, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, श्याम देशमुख, सुधीर सूर्यवंशी, राष्ट्रवादी के जिला अध्यक्ष प्रदीप राउत, शहराध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, शिवसेना शहर प्रमुख पराग गुडधे सहित हजारों लोग शोभायात्रा में सहभागी होंगे. ऐसी जानकारी ढेंगले के साथ राजू भेेले, सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, निखिल बिजवे, संकेत साहू, जय सापरिया, सनी कान्हे, गौरव बेलुरकर, चेतन एटणारे, सागर इंगोले, अर्जुन इंगोले, पवन शर्मा सहित आदि ने दी. उन्होंने बताया कि शोभायात्रा सोमवार को दोपहर 4 बजे बुधवारा से प्रारंभ होगी. अंबा गेट, गांधी चौक, राजकमल, जयस्तंभ, सरोज चौक से जवाहर गेट, सक्कर साथ, सराफा, भाजी बाजार, जैन मंदिर, बजरंग चौक, नीलकंठ चौक होते हुए बुधवारा पहुंचेगी. पत्रकार परिषद में राजू पिंजरकर, अनूप साहू, मयूर जलतारे, नीलेश सराफ, संतोष चिखलरकर आदि भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button