अमरावतीमुख्य समाचार

हनुमान मंदिर की दानपेटी फोडी

बडनेरा के दुर्गापुर की घटना

* अन्य चारों मंदिरों को बनाया निशाना
अमरावती/ दि.17– बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक नहीं बल्कि चार मंदिरों को निशाना बनाया. दुर्गापुर स्थित हनुमान मंदिर की दानपेटी फोडकर चोरों ने नगद रुपए पर हाथ साफ किया. जबकि दानपेटी में रखे चिल्लर पैसे वहीं छोड दिये. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने डाग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की सहायता ली.
जानकारी के अनुसार आज सुबह परिसरवासी पूजा अर्चना करने के लिए बडनेरा के दुर्गापुर स्थित हनुमान मंदिर गए. इस समय हनुमान मंदिर के मुख्य दरवाजे के दोनों ताले टूटे हुए जमीन पर दिखाई दिये. अंदर जाकर देखने पर मंदिर की दानपेटी फूटी हुई थी. दानपेटी के चिल्लर आसपास बिखरी पडी थी. इसपर बडनेरा पुलिस को घटना की सूचना दी गई. थानेदार अवचार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. दानपेटी में रखे रुपए गायब थे. चिल्लर खुर्दा कुछ दानपेटी में और कुछ आस पास बिखरे पडे थे. हालांकि दानपेटी से कितने रुपए चुराये, यह स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस ने तहकीकात करते हुए चोरों की तलाश में डाग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया. इतना ही नहीं तो फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की सहायता से चोरों के हाथों के निशान भी लिये गए. यह निशान जांच के लिए लैब भिजवाये है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है. बताया जा रहा है कि, अज्ञात चोरों ने एक ही रात बडनेरा पुलिस क्षेत्र के चार मंदिरों को निशाना बनाया है.

 

Back to top button