हनुमान व्यायाम शाला गणेशोत्सव मंडल का 84 वें वर्ष में पदार्पण
गणेशोत्सव के लिए कार्यकारिणी का गठन
दर्यापुर/दि.29– शहर की ऐतिहासिक धरोहर तथा स्वतंत्रता से पहले स्थापित भवानी वेश स्थित श्री हनुमान व्यायाम मंडल द्बारा संचालित गणेशोत्सव मंडल का 84 वें वर्ष में पदार्पण होने जा रहा है. जिसमें गणेशोत्सव को सफलतापूर्वक मनाने कार्यकारिणी का गठन किया गया. अध्यक्ष पद पर उद्योजक अजय बदरिया तथा उपाध्यक्ष पद पर ऋषिकेश जलमकर, प्रयेश खाले का चयन किया गया तथा सचिव पद पर भूषण खंडारे और संयुक्त सचिव पद पर आदित्य गावंडे, कोषाध्यक्ष पद पर प्रथम रायपुरे, सहकोषाध्यक्ष पद पर महेश वानखडे का चयन किया गया. वहीं कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में प्रदीप बोरेकर की नियुक्ति की गई.
सदस्यों में अमित गोरले, रोहित इंगले, प्रतीक पाटिल, सौरभ देशमुख, अक्षय बोरकर को शामिल किया गया. बता दे कि भवानी वेश व्यायाम शाला की स्थापना 1921 में की गई थी और व्यायाम मंडल द्बारा गणेशोत्सव की शुरूआत 1940 से हुई. शहर के भगवानसिंग ठाकुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और वे स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व शहर से करते थे. उन्होंने लोकमान्य तिलक के आदेश पर युवाओं को संगठित कर गणेश मंडल की स्थापना की. उसी दौरान व्यायाम शाला के युवाओं ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देते हुए तत्कालीन ब्रिटिश एडवर्ड हाईस्कूल पर हमला किया और भारतीयों को उस स्कूल में प्रवेश देने के लिए अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया. उसी दौरान कुछ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भूमिगत भी हुए. इस साल गणेशोत्सव मंडल 84 वर्ष में पदार्पण करने जा रहा है. जिसमें गणेशोत्सव मंडल के सदस्यों में उत्साह का वातावरण है.