* देश-विदेश से सैलानियों को लुभाने का प्रयास
अमरावती/दि.12- सांसद नवनीत और विधायक रवि राणा की कल्पना से बनाए जा रहे 111 फीट के विशाल हनुमानजी प्रतिमा और परिसर का सोशल मीडिया वर वायरल वीडियो बहुत ही चर्चित हो गया है. वीडियों में वहां प्रस्तावित सेवा सुविधा का वर्णन किया गया है. जिससे स्पष्ट है कि, अमरावती में पर्यटन को बढावा देने का विचार सांसद और विधायक का है. इस प्रोजेक्ट के माध्यम से छत्री तालाब परिसर की कायापलट होगी. साथ ही 40 एकड क्षेत्र में सेवा सुविधा भी भरपूर रहने वाली है. इस ट्रस्ट को हनुमाजी का नाम दिया गया है.
* ध्यान केंद्र, ओपन थिएटर
हनुमान चालीसा के पाठ से राज्यस्तर पर और अधिक चर्चित हुए राणा दंपति ने भगवान की विशाल मूर्ति और परिसर में विश्वस्तरीय ध्यान केंद्र का भी प्रस्ताव किया है. बकायदा मुंबई के प्रोफेशनल्स से इस प्रस्तावित भव्य परिसर की थ्रीडी इमेजस जारी की गई है. जिसके अनुसार वहां 1 हजार लोगों की क्षमता का ध्यान केंद्र प्रस्तावित है. ऐसे ही हजारों की क्षमता का खुला रंगमंच भी प्रस्तावित है.
* निवास हेतु धर्मशाला
पूरा परिसर फव्वारे से हर समय शीतल रहेगा. इसका विशेष प्रबंध किया गया है. अतिसुंदर राम मंदिर भी होगा. ऐसे ही मधुबन का प्रस्ताव है. सबसे महत्वपूर्ण महावीर हनुमानजी की पौणारिक गाथाओं को दर्शाने वाले सभागार की व्यवस्था होगी. उसी प्रकार एक विशाल बहुउद्देशीय सभागार भी रहनेवाला है. सबसे खास बात यह है कि यज्ञशाला भी होगी.
* आएंगे देश-विदेश से पर्यटक
यह परिसर भव्य से भव्यतम बनाने का प्रयास होने की बात विधायक राणा ने कही. उनका कहना रहा कि, ऐसी वास्तु से देश-विदेश से पर्यटक अमरावती की तरफ आकर्षित होंगे. निश्चित ही इससे काफी मात्रा में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. अमरावती में अतिशीघ्र विमानतल भी सक्रिय होने वाला है. विमान के नक्शे पर आने से लोग अमरावती व चिखलदरा की सैर के लिए पधारेंगे.
* धीरेंद्र महाराज के हस्ते शिलान्यास
उल्लेखनीय है कि, विशाल हनुमान मूर्ति निर्माण का शिलान्यास आगामी 28 अप्रैल को बागेश्वरधाम के चर्चित धीरेंद्र शास्त्री महाराज के हस्ते होने वाला है. इसके साथ ही योगगुरु स्वामी रामदेव की भी इस अवसर पर विशेष उपस्थिति रहने की संभावना है. बता दें कि 28 अप्रैल को विधायक राणा का जन्मदिन है. अत: शिलान्यास समारोह भव्य होने वाला है.