अमरावती

छत्री तालाब के पास बनेगी हनुमानजी की 111 फीट उंची मूर्ति

विधायक रवि राणा ने फिर दोहराया अपना संकल्प

* शिवमहापुराण कथा में लगाई हाजरी
अमरावती/दि.13 – स्थानीय देवरणकर नगर परिसर में श्री संत गजानन महाराज बहुउद्देशिय संस्था व भक्तिसागर सेवा समिति द्बारा श्री गजानन महाराज प्रगट दिवस सप्ताह निमित्त आयोजित शिवमहापुराण कथा के कार्यक्रम में गत रोज बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने हाजरी लगाई और कथावाचिका गुरुमां श्री चैतन्य मीरा के मुखारविंद से प्रवाहित शिवमहापुराण कथा का लाभ लिया. इस अवसर पर विधायक रवि राणा ने संत गजानन महाराज की कृपा से सभी श्रद्धालू भक्तों का कल्याण होने और सबको सुख-समृद्धि व शांति प्राप्त होने की मंगलकामना करने के साथ ही बताया कि, धर्मप्रसार होने के साथ ही धर्मप्रेमियों को भक्ति व शक्ति का अनुभव मिले. इस हेतु उन्होंने छत्री तालाब के पास महाबली हनुमानजी की 111 फीट उंची मूर्ति स्थापित करने का संकल्प लिया है.
इस अवसर पर विधायक रवि राणा ने गुरुमां चैतन्य मीरा का आशीर्वाद लेने के साथ ही संत प्रतिमा के दर्शन भी किए. इस समय मुख्य आयोजक कमलकिशोर मालानी ने अपने पदाधिकारियों सहित विधायक रवि राणा का स्वागत किया. साथ ही इस समय ख्यातनाम समाज सेवक पवन जाजोदिया का जन्मदिन रहने के चलते उन्हें मंच पर केक कांटकर शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर ख्यातनाम समाज सेवक चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया, अंजू जाजोदिया, शुभम शेगोकार, अनिता जाजोदिया, श्याम ढोकणे, आशिष ढोकणे, धर्मेंद्र मोहोळकर, सुरज धानोरकर, चैतन्य अडोकार, अभिजीत भुस्कले, सचिन निचडे, महेश इंगोले, विकास इंगोले, पंकज गडकरी, राजू ढोकणे, ओम कोल्हटकर, हितेश जोंडलेकर, आयुष वाघमारे, गौरव जोंधलेकर, विघ्नेश खेडेकर, विकास तांबासकर, कुंदन मासोदकर, अमोल रोहनकर, अमोल वालनकर, सुरज धानोरकर, सारंग सगने, सत्यम मातुरकर, गौरव मोकटकर, तुषार अनासाने, संकेत शेगोकार, संकेत काकड, संजय राजूरकर, साकेत बोंडे, शुभम शेगोकार, डॉ. मनोज निचत, वीरेंद्र उपाध्याय, अजय मोरया, पराग चिमोटे, भूषण पाटणे, कमलकिशोर मालानी, देवेंद्र अग्रवाल, अशोक जाजू, बंकटलाल राठी, वीरेंद्र शर्मा, संजय अग्रवाल, पवन जाजोदिया, डॉ. राजेंद्र करवा, संजय भुतडा, अमित मंत्री, प्रमोद राठी, विकास तांबस्कर, आशिष ढोकणे, सागर सगणे, शुभम देशमुख, संकेत बोंडे, रितेश जोंधलेकर, आयुष वाघमारे, तुषार अनासाने, गणेश पटलवार, सुरज धानोरकर, अनुप महाजन, चेतन अडोकार आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button