अमरावती

धम्म के आचरण से सुख की होती है प्राप्ती : सत्यानंद महाथेरो

अमरावती/दि.4– वर्षावास काल में भदन्त श्रीपाद थेरो की वाणी में धम्म तत्वज्ञान व धम्मदेसना का श्रवण करने से उर्जा प्राप्त हुई. इसी तरह धम्म आचरण करने का प्रयास किया तो हमें निश्चित रूप से सुख की प्राप्ती होती है, इस आशय का कथन भदन्त सत्यानंद महाथेरो ने किया. बौद्ध धम्म प्रसार समिति भिमटेकडी व लॉर्ड बुद्धा टीवी चैनल द्वारा आयोजित वर्षावास समापन व कठिन चिवरदान व संघदान महोत्सव में वे बोल रहे थे. कार्यक्रम के आरंभ में भिक्खु संघ की उपस्थिति में भदन्त सत्यानंद महास्थविर ने सभी उपस्थित उपासक-उपासिकाओं को त्रिशरण, पंचशील देकर बुद्ध वंदना व पूजा पाठ किया गया. भदन्त सत्यानंद महाथेरो का स्वागत घनश्याम आकोडे ने किया. तथा कठिन चिवरदान व संघदान ठाणे के पूर्व नगर अधिकारी प्रकाश रविराव व उपासिकाओं के हाथों किया गया. वर्षावास कालावधी सफल करने के लिए भदन्त श्रीपाद थेरो, भिक्खुनी प्रजापति थेरी, धम्मचारिनी, धम्मदास मुंदरखे, प्रवीण आकोडे, विकास धंदर, घनश्याम आकोडे, आनंद तायडे, प्रा.जयंत बनसोड, प्रसन्न गायकवाड, गोपाल इंगले, सुमित्रा भोगे, पांडुरंग जामनिक, किशोर तायडे, उत्तमराव शिंगणापुरे, भगवान गोसावी, पुरुषोत्तम खडसे, देवीदास जवंजाल, कुसुम वानखडे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button