अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

सुखकर्ता दुखहर्ता…

विदर्भ के राजा को बूंदी का महालड्डू अर्पित

* पोटे, इंगोले, बूब, अग्रवाल, शेखावत ने लगाया गणपति का जयकारा
अमरावती/दि.5- न्यू आजाद मंडल में विराजित अमरावती के सबसे लोकप्रिय और श्रद्धास्थान विदर्भ के राजा गणपति को आज पूर्वान्ह लाभ के चौघडिया में पूर्व महापौर विलास इंगोले की तरफ से 1001 किलो का बूंदी का महालड्डू पंडित अरुण देशमुख गुुरुजी के मंत्रोच्चार के बीच पूर्व पालक मंत्री प्रवीण पोटे के हस्ते समर्पित किया गया. आरती के पांच थाल सजाए गए. कपूर गौरम सहित गणपति की प्रसिद्ध आरती सुखकर्ता दुखहर्ता वार्ता विघ्नाची… और जय जय गणेश देवा का गान किया गया. इस समय मंडल के अध्यक्ष दिनेश बूब, विलास इंगोले, अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत और अन्य मान्यवर उपस्थित थे. सभी ने पूजन तथा आरती में श्रद्धापूर्वक सहभाग किया. आज ही विदर्भ के राजा गणपति को भव्य विदाई दी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि 1001 किलो का महाबूंदी लड्डू प्रसिद्ध हलवाई भैरुलाल शर्मा उर्फ भैरु महाराज और उनके 8 सहयोगियों ने तैयार किया. आज पूर्वान्ह लड्डू का भोग लगाने से पहले की गई पूजा-अर्चना में बडी संख्या में भाविक उपस्थित थे. सभी के माथे पर विशेष तिलक वहां मौजूद पुरोहितों ने किए. गणपति के जयकारे से पूरा विशाल पंडाल गूंजायमान हो गया था. इस समय पुष्पादेवी बूब, शोभा मूंधडा, शीतल बूब, ममता बूब, ज्योति बूब, धनमय बूब, यशमय बूब, गोपाल धूत, राजेश शर्मा, अमित मोतीवाला, निखिल मंत्री, अखिलेश राठी, बाला तिवारी, ऋषिकेश जोशी, ऋषि देशमुख, माणिक खडसे, सागर झोलेकर, निशांत बनाफर, अंकेश गुप्ता, आविष्कार गावंडे, योगेश बुंदेले, श्रवण राठी, रौनक अग्रवाल, सागर आवटे, मोहित कासट, नीरज टवानी, जयेश पनपालिया, आदेश झंवर, विक्रम झंवर, सानंद जाजू, मधुर जाजू, रोहित लाहोटी, स्वप्नील राउत, प्रशांत पचोरी, हर्षल अर्डक, भाईलाल सौमया और अन्य की उपस्थिति रही.
महालड्डू का प्रसाद पैकेट बनाकर भाविकों में वितरीत किया जा रहा है. 20 हजार से अधिक पैकेट वितरीत किए गए. इससे पहले भी राजा के चरणों में महालड्डू श्रद्धापूर्वक अर्पित किए गए. आज महालड्डू प्रसादी के साथ विदर्भ के राजा का छायाचित्र लेने की होड युवा भक्तों में दिखाई दी.


* शहर में सजावट, भक्त आतुर
विदर्भ के राजा गणपति का विसर्जन जुलूस थोडे ही समय में आरंभ हो रहा है. अमरावती के नगरोत्सव बन गए इस शोभायात्रा के स्वागत हेतु रेलवे स्टेश चौक, रेलवे पुल, राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक परिसर में केले के स्तंभ लगा दिए गए हैं. विशेष मंच बनाए गए हैं. पुलिस ने निगरानी मचान बनाए हैं. उमडनेवाली भक्तों की भारी भीड की दृष्टि से पेयजल और अन्य प्रबंध शहरवासी स्वयंस्फूर्त होकर कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button