अमरावतीमुख्य समाचार

आंबेडकर और उद्धवजी साथ आये तो खुशी

सांसद सावंत द्बारा अकोला में नये गठजोड के संकेत

अकोला/दि.19 – शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश उर्फ बालासाहब आंबेडकर और पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ आने के संकेत यहां दिये. सावंत ने कहा कि, दोनों नेता एक साथ आये, तो बडे आनंद की बात है. देश में राजनीतिक उथल-पुथल हो रही है. कोई एक पार्टी छोडकर दूसरे दल में जा रहा है. इसी कडी में ताजा नाम बालासाहब आंबेडकर का चर्चा में है. क्या आंबेडकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना में शामिल होंगे. इस प्रश्न के उत्तर ने अरविंद सावंत ने कहा कि, वे साथ आये तो आनंद की बात होगी. उन्होंने कहा कि, भारत का संविधान बाबासाहब आंबेडकर की बडी देन है. इस संविधान पर मोदी राज में हमला हो रहा हैं. सही में लोकशाही बची है क्या, ऐसा प्रश्न पूछा जा रहा है. देश में जातीय व्यवस्था निर्मूलन करना आवश्यक है. न्याय व्यवस्था लानी है. इसके लिए सभी को एक होना चाहिए.
* रोको गंदी राजनीति
दशहरा सम्मेलन विवाद पर सावंत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, शिवसेना व शिवतीर्थ का नाता अटूट है. इसे लेकर गंदी राजनीति हो रही है. इस पर रोक लगनी चाहिए. शिवतीर्थ पर शिवसेना का आवेदन पहले किया गया है. अनेक दशकों से शिवतीर्थ पर शिवसेना का विजयादशमी सम्मेलन होता आया है.

Related Articles

Back to top button