अमरावती

हैप्पी बर्थडे ताईसाहेब…

अमरावती – गत रोज पूर्व जिला पालकमंत्री व तिवसा की विधायक यशोमति ठाकुर को कई लोगों ने जन्मदिवस की शुभकामनाए दी. जिनमें ख्यातनाम उद्योजक व समाजसेवी नितिन कदम, धारणी के मंडी संचालक राहुल येवले, कांगे्रस के प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मोरे, पूर्व पार्षद हमीद शद्दा, पत्रकार जफर सिद्धिकी तथा तनवीर आलम नजीन खान बीके, रफ्फू पत्रकार, मुकद्दर पठाण, नसीम खान, हाजी रफीक, जावेद भाई व यासिर भारती आदि का समावेश था.

Back to top button