अमरावतीमहाराष्ट्र
पूर्व सांसद नवनीत राणा को जन्मदिन की बधाई

अमरावती– भूतपूर्व सांसद और बीजेपी नेत्री नवनीत राणा को रविवार को उनके जन्मदिन उपलक्ष बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का तांता रहा. उनके शंकर नगर स्थित निवास गंगा सावित्री पर बधाई देने नगर के अनेक गणमान्य और बीजेपी तथा युवा स्वाभिमान पदाधिकारी पहुंचने की यह चित्रमय झलकियां. सचिन भेंडे और महेश बसेरिया आदि ने जननेता नवनीत को बधाई दी.