अमरावती

राजयोगिनी सीतादीदी को जन्मदिन की बधाईयां

अमरावती/दि.7- प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रुख्मिणीनगर केंद्र की संचालिता राजयोगिनी ब्र. सीतादीदी का जन्मदिन बडनेरा मार्ग स्थित विश्व परिवर्तन भवन में सादगी से किन्तु पारिवारिक वातावरण में मनाया गया, प्रकाश बबनराव शिरभाते स्मृति फाउंडेशन के अध्यक्ष और युवा समाजसेवी आकाश शिरभाते व उनकी पत्नी अश्विनी शिरभाते ने सीतादीदी को बधाई दी. मधुसुदन ग्रुप के विकास केजरीवाल, अमित जाजोदिया उपस्थित थे.
* नवदंपत्ति को आशीष
आकाश व अश्विनी शिरभाते का मंगल परिणय हाल ही में हुआ है, ममतामयी राजयोगिनी ब्र. सीतादीदी ने जन्मदिन की बधाई स्वीकार कर नवदंपत्ति को गृहस्थाश्रम प्रवेश पर बधाई दी. नेकी और सत्य की राह पर चलने की सलाह दी.

Back to top button