अमरावतीमहाराष्ट्र
संकेत कुलट पाटिल को जन्मदिन की बधाई

अमरावती/दि.16– योगीराज बिल्डर्स के संचालक, युवा उद्यमी संकेत कुलट पाटिल के जन्मदिवस पर होटल बिगडैडी में मित्र परिवार द्बारा केक काटने और अन्य परंपरा का आयोजन किया गया. बडी संख्या में मित्र परिवार और शहर के गणमान्य संकेत कुलट पाटिल को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे.