सैयद आसिफ हुसैन को जन्मदिन की दी गई शुभकामनाएं
असोसिएशन उर्दू हाईस्कूल के प्रांगण पर चाहनेवालों का लगा तांता
अमरावती/दि.25– स्थानीय चांदनी चौक स्थित उर्दू एज्युकेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद आसिफ हुसैन का शुक्रवार को असोसिएशन उर्दू ब्वॉइज हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज के प्रांगण पर शाम 7 बजे जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर उन्हें बधाई देने के लिए उनके चाहने वालों को हुजूम उमड पडा था. किसी ने फूल तो किसी ने गुलदस्ता तो किसी ने गले लगाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि के संपादक अनिल अग्रवाल, अरुण तिवारी, उर्दू ब्वाईज हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज के प्राचार्य फिरोज खान, उर्दू हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज बडनेरा के प्राचार्य शेख हमीद शद्दा, सिद्दीकी साहब, मुख्याध्यापक अब्दुल सईद सर, मो. नुरोद्दीन, अलहाज कमर जमील, मोहसीन इकबाल, रोहित चोरडिया, चिरोगोद्दीन साहब, शेख रहमान, जुनेद अहमद, शेख उमर कौसर, मो. अतीफ कौसर, मो. ओएस कौसर, तौसिफ अहमद, तन्वीर आलम, आरिफ भाई, शाहिद खान, जनमोद्दीन पठान, सोहेल हुसैन, फयाज खान, अशर खान, फईम खान, जावेद मौलाना, कईम खान, एड. शोएब, एड. परवेज, फैजल खान, आदिल हुसैन, इशान खान, डॉ. अबरार, डॉ. इब्राहिम, सैयद राजिक सर, डॉ. इसरत जबीन, अतिया खानम, प्रा.अलबीना शेख, अब्दुल मुबीन बडनेरा, राज टाउनशीप के नजर अली भोपालवाले, युसूफ भाई बारामतीवाले, आहद अली, अतुल वानखडे, युवराज बघे, साहिल भाई, रफ्फू पत्रकार, शैलेश भाई, आशीष भाई आदि मान्यवरों ने पुष्पगुच्छ देकर आसिफ हुसैन को बधाईयां दी.