अमरावतीमहाराष्ट्र

351 क्विंटल राम खिचडी का सहर्ष वितरण

1 क्विंटल बूंदी भी महाप्रसाद की बांटी

* राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव धारणी में
धारणी/दि. 25– अयोध्या में प्रभु श्री. राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में धारणी के नेहरू नगर प्रभाग क्रमांक 9 बस स्टैंड के सामने 3किंटल 51 किलो राम खिचड़ी, 1 किंटल बूंदी का सार्वजनिक रूप में महाप्रसाद का आयोजन किया गया. मेलघाट के विकास पुरूष विधायक राजकुमार पटेल ने नेहरू नगर के पंडाल में राम जी के चरणों में हाजेरी लगाई. विधायक ने हस्ते प्रभु श्रीराम की आरती की गई. सभी को शुभकामनाएं दी और महाप्रसाद की शुरुवात की गई. साज सजावट की गई बड़ी पैमाने में पेंडोल डाला गया, पुरे पैंडोल में लाइटिंग की गई. राम जी के बैनर पेंटोल में लगाए गए. बैनर को लाइटिंग से सजाया गया. पुरे बस स्टैंड के एरिया में झंडे के तोरण बांधे गए. डीजे साउंड से राम जी के गानों से गूंज उठा धारणी गांव-गांव में भंडारे चले मेलघाट का एक गांव नहीं छूटा. फिर भी धारणी शहर में जगह जगह भंडारे हुए और भक्तों ने बड़ी आनंद के साथ महाप्रसाद का लाभ उठाया नेहरू नगर बस स्टैंड के सामने ललित कृषि केंद्र से लेकर होटल मधुबन तक पंडाल डाले गए. संध्या को भंडारे के बाद 2 घंटे अतिशबाजी कार्यक्रम चला. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेहरू नगर भूतेश्वर महादेव मंदिर महिला मंडल ग्रुप का बहोत बड़ा योगदान रहा. नेहरू नगर मित्र मंडल, भूतेश्वर महादेव मित्र मंडल नेहरू नगर ग्रुप, सभी के सहकार्य से कार्यक्रम सफल हुआ.

Related Articles

Back to top button