अमरावती

‘हैप्पी फिल्टर्स’ का आनंदपुर के संतों के हाथों उद्घाटन

सद्गुरु महाराज के आशीर्वाद से थावरानी परिवार का उपक्रम

* शहर के गणमान्योें ने दी शुभकामनाएं
अमरावती/दि.19 – सद्गुरु महाराज के आशीर्वाद तथा स्व. हरसुमल व स्व. भागीबाई थावरानी की स्मृति में थावरानी परिवार द्बारा अपने व्यवसाय का विस्तार किया जा रहा है. शनिवार को गर्ल्स हाईस्कूल चौक स्थित नेक्ट लेवल मॉल की पहली मंजिल पर हैप्पी फिल्टर्स का पारिवारिक माहौल में आनंदपुर के संतों के हाथों विधिवत उद्घाटन किया गया.
प्रेम थावरानी ने मुंबई के ऐफेक्स स्कूल से फोटोग्राफी व फिल्म मेकिंग की पढाई पुरी की है. उनकी पढाई का हैप्पी फिल्टर्स के माध्यम से शहरवासियों को लाभ मिलेगा. हैप्पी फिल्टर्स में वेडिंग, प्री वेडिंग, न्यू बॉर्न, मेटरनिटी, पैशन, ई-कॉमर्स, कैटलॉग, रियर स्टेट, फैमिली, पेट, फुड जैसी अलग-अलग वेरायटियों में अत्याधुनिक लैन्स द्बारा फोटो शूट किया जाएगा. विविध फोटो शूट के जरिए उन यादगार पलों को कैमेरे में कैद कर उसे शानदार तरीके से थावरानी परिवार ग्राहकों को उपलब्ध कराएंगे. इस नये फोटो स्टूडियों में अत्याधुनिक मशीनरी के साथ आधुनिक कैमेरा लैन्स के माध्यम से आपके जीवन के यादगार पलों को बेहतरीन तरीके से पेश करने की कोशिश करेंगे. हैप्पी फिल्टर्स के माध्यम से शुरु होने वाले इस न्यू फोटो स्टूडियों की सेवा शहरवासियों को प्रदान की जा रही है. जिसका शुभारंभ शनिवार को पारिवारिक माहौल में किया गया.
हैप्पी फिल्टर्स के शुभारंभ अवसर पर थावरानी परिवार के सतीश थावरानी, सुरेश थावरानी, प्रेम थावरानी, संतोष थावरानी, पुज्य रामपुरी पंचायत के अध्यक्ष हरिश जगमलानी, पूर्व पार्षद श्रीचंद तेजवानी, पुरुषोत्तम बजाज, अमर बुलानी, चंदरलाल थदानी, सुरेश अग्रवाल, महेश पारवानी, गोवर्धन धामेचा समेत शहर के गणमान्य उपस्थित थे. पुज्य पंचायत रामपुरी कैम्प के सभी सदस्यों ने भी प्रतिष्ठान को भेंट देकर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button