मुबारक हो तुम सब को हज का महिना…
अपने परिचितों को हज यात्रा पर रवाना होने हेतु शहर भर में शुरू है मुबारकबाद का दौर
* विभिन्न स्थानों पर हो रहे भावी हज यात्रियों के स्वागत
* रेल्वे स्टेशन व हज हाऊस तक लग रही विदा करने वालों की भीड
अमरावती/दि.27– पवित्र हज यात्रा की शुरूआत 26 मई से मुंबई से पहली उडान के साथ शुरू हो चुकी है. जिसके चलते पवित्र हज यात्रा में जाने वाले हज यात्रियों को उनकी इस पावन यात्रा के चलते शहर भर के विभिन्न स्थानों तथा हज यात्रियों के निवास पर मुबारकबाद देने वाले शुभचिंतकों की भीड लग रही है. कई शुभचिंतक निवास स्थान व रेल्वे स्टेशनों पर हज यात्रियों को गुलाब फुल माला पहनाकर उनका सत्कार व विदाई कर रहे है.
बता दें कि इस बार हज कमेटी ऑफ इंडिया (महाराष्ट्र) व्दारा अमरावती जिले से लगभग 750 से अधिक हज यात्री पवित्र यात्रा पर रवाना होने वाले है. जिसके चलते हज यात्रियों को मुंबई हज हाऊस से रिपोर्टिंग करने के बाद हवाई यात्रा शुरू करनी है. कई हज यात्री को हज हाऊस व मुंबई एयरपोर्ट से रवाना करने के लिए उनके परिवारिक सदस्य पहुंच रहे है. हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को विदाई देने के लिए उनके निवास पर परिचित व शुभचिंतक स्वागत सम्मान कर रहे है. वही कई स्थानों पर सामुहिक रुप से सत्कार कर विदाई दी जा रही है. इस बार शहर से पूर्व मनपा एमआईएम गुट नेता के पिता अब्दुल रऊफ, तवक्कल टाईल्स के संचालक काजी आहद अली, मास्टर गाजी जाहेरोश, बडनेरा के सामाजिक कार्यकर्ता शेख नूर, नूर खां मेकेनिक सहित अनेक हज यात्री पवित्र हज यात्रा के लिए रवाना हो रहे है. अब्दुल रऊफ का उनके निवास व अमरावती रेल्वे स्टेशन पर विदाई देने के लिए अनेक गणमान्य पहुंचे थे. वही काजी आहद अली व गाजी जहेरोश का शनिवार को गोल्डन गु्रप की ओर से स्वागत किया गया. हज यात्रियों को छोडने व विदाई देने वालों का तांता लगा हुआ है तथा हज यात्रियों को रेल्वे स्टेशन पर बिदाई देने वालों की भीड देखी जा सकती है. वही कई लोग जो हज के लिए मक्का-मदिना नहीं पहुंच सकते अपने व परिवार के लिए दुआ की गुजारिश कर रहे है.