अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

हर-हर महादेव…

अमरावती/दि17 – सावन माह में शिवभक्तों की शिवालयों में दर्शन के लिए भीड लगी रहती है. श्रावण सोमवार को सुबह से ही भक्तगण शिवालयों में जलाभिषेक और दूध के अभिषेक करते दिखाई देते हैं. शहर के गडगडेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सावन माह में भारी भीड रहती है. महिला-पुरुष, युवक-युवतियां बडी आस्था से शिवालयों मेें पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हैं. श्रावण महीने के दूसरे सोमवार को गडगडेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर जल चढाकर पूजा-अर्चना करते भक्तगण दिखाई दे रहे हैं. (फोटो-शुभम अग्रवाल)

Back to top button