अमरावती

धारणी में हर घर तिरंगा सेल्फी स्पर्धा

नगर पंचायत का उपक्रम

धारणी-/ दि. 6
भारतीय स्वतंत्रता को 75 साल पूर्ण होने पर हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त के दौरान चलाया जायेगा. धारणी परिसर में नगर पंचायत द्बारा हर घर तिरंगा सेल्फी स्पर्धा का आयोजन किया गया है. सेल्फी स्पर्धा में प्रथम आनेवाले तीन स्पर्धको को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. स्पर्धक सेल्फी निकालकर मोहन राठोड के 9730761122, आशीष पवार के 96898598 29 इस वॉट्सअ‍ॅप नंबर पर भिजवाए. सेल्फी भेजने की अंतिम तारीख 16 अगस्त रखी गई है. ऐसी जानकारी मुख्य अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति द्बारा दी.

Back to top button