अमरावती-दि.27 हर साल सभापती पंचायत समिति अमरावती के अधिकार के तहत एक छुट्टी पाठशाला को दि जाती है. इस वर्ष प्रशासक के रूप में यह अधिकार गुटविकास अधिकारी को दिया गया है. हरतालिका की हमेशा की तरह छुट्टी घोषित की जाए, ऐसी मांग को लेकर शिक्षक संगटना ने गुटविकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, हरतालिका यह महिलाओं का त्योैहार है और अमरावती पंचायत समिति में बड़ी संख्या में महिला शिक्षिकाएं हैं. इस लिए मा.राजेंद्र देशमुख साहेब गटविकास अधिकारी पंचायत समिती अमरावती इनके आधिकार मे आने वाली यह एक छुट्टी हरतालिका इस त्यौहार को दि जाए, इस प्रकार का एक निवेदन महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संघटना मुंबई 32 जिला शाखा अमरावती के जिल्हाध्यक्ष राजेंद्र दिक्षित और जिल्हा सचिव किशोर मालोकर और इसी प्रकार का महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिती ने भी हरतालिका के दिन अमरावती पंचायत समिती के गुटविकास अधिकारी ने अधिकार के तहत आनेवाली छुट्टी दी जानी चाहिए, इस आशय का ज्ञापन अमरावती जिला शिक्षक समिती के जिला सचिव संभाजी रेवाळे ने भी दिया है. उसी प्रकार का निवेदन कास्टाईब शिक्षक संघटना अमरावती के राजदीप गुडधे, प्रमोद कडू ने दिया तथा उसी प्रकार का ज्ञापन अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ अमरावती के तहसील अध्यक्ष युवराज मालखेड़े आदि संघटनाआं ने गुटविकास अधिकारी राजेंद्र देशमुख साहेब और गुटशिक्षणाधिकारी अधिकारी अजित पाटील पंचायत समिती अमरावती को दिया है. ज्ञापन सौंपते समय पंचायत समिति अमरावती के सामान्य प्रशासन के प्रशासकीय अधीकारी संजय राठी भी उपस्थित थे.